मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर सोमवार को मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में नशामुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई। स्थानीय बीएल हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना है
प्रभात फेरी की शुरुआत मुरलीगंज थाना परिसर से हुई। जहां थाना प्रभारी ने सभी प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी लोग "जो होगा नशे का आदि, होगी उसके जीवन की बर्बादी" और "जन-जन की यही पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार" जैसे प्रेरक नारों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए निकले। प्रभातफेरी बीएल हाई स्कूल, दुर्गा स्थान चौक, जयरामपुर चौक, सब्जी मंडी, गौशाला रोड होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर शामिल हुए।