गया : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आम लोग भी भ्रमण कर सकेंगे सब रीजनल साइंस सेंटर का l

गया से (आशीष कुमार) 
गया : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आम लोग भी भ्रमण कर सकेंगे सब रीजनल साइंस सेंटर का अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सब रीजनल साइंस सेंटर, बोधगया के इंचार्ज डॉ राजन सरकार ने बताया कि 28 फरवरी से बोधगया स्थित सब रीजनल साइंस सेंटर को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर आम लोगों के लिए खोला जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य प्राचीन काल,वर्तमान एवं भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिपादित विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित यंत्रों से लोगों को रूबरू कराना है। इस दिन जिले भर से साइंस के मेधावी छात्रों को क्रमशः रैंक तीन से लेकर 10 तक चयनित छात्रों को उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र ,बोधगया में सुबह 10:30 बजे प्रोत्साहन राशि, मेडल एवं सांत्वना पुरस्कार का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, बोधगया के संचालक एवं समन्वयक डॉ. आलोक मिश्रा ने बताया कि 30 नवंबर एवं 01 दिसंबर 2024 को सर सी. वी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस का आयोजन विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वाधान में कराया गया था।जिसमें जिले भर के कक्षा छः से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी, राजकीय पॉलिटेक्निक ,गया एवं टेकारी के प्राचार्यों, आदि को पुरस्कार वितरण हेतु आमंत्रित किया गया है।प्रथम दो रैंक प्राप्त छात्रों को राजधानी पटना में विभाग द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post