मनाया गया स्कूल का 8वां वार्षिकोत्सव समारोह छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया


मुरलीगंज, मधेपुरा/ मिथिलेश कुमार 

मुरलीगंज बाजार के झील चौक स्थित आवासीय डव जूनियर स्कूल में रविवार की शाम 8 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने समारोह में चार चाँद लगा दिया। अतिथि और अभिभावकों ने बच्चों के प्रतिभा की खुब सराहना की। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अम्रपाली कुमारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स सचिव दिनेश मिश्र, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता डाॅ मानव कुमार सिंह, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डाॅ रूपेश कुमार


प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, निदेशक पारस सर्राफ, स्कूल के प्राचार्य राहुल मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की बच्चों शुरूआत बच्चों द्वारा श्रीगणेश वन्दना से किया गया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओ ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया। वही भारत नाट्यम पर आधारित हनुमान चलिसा की प्रस्तुति का सभी ने सराहना किया। बच्चों के द्वारा बिहार की संसकृति को दर्शाते हुए झिझिया, जाट जाटिन सहित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

मौके पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अम्रपाली कुमारी ने अपने संबोधन कहा कि यहां के बच्चों में असीमित प्रतिभा है। इस दौरान अन्य वक्ताओ ने भी सम्बोधित कर विद्यालय परिवार का हौसलाअफजाई किया। कार्यक्रम का संचालन रोहन मिश्रा कर रहे थे। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओ,अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post