धमदाहा /सिटी हलचल न्यूज़
पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आगामी 19 फरवरी को होने वाली कुर्मी एकता रैली कार्यक्रम के निमित्त शुक्रवार की शाम में पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट , बिहार सह अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल आमंत्रण संदेश पत्र देने हेतु पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान धमदाहा के कुर्मी समुदायों के लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस बीच विधायक धमदाहा के मुख्य पार्षद रानी देवी के आवास पर पर पहुंचा, जहां मुख्य पार्षद के द्वारा अंग वस्त्र और बुके से उनका जोरदार स्वागत किया गया
इस बीच मुख्य पार्षद रानी देवी ने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर खुद विधायक के द्वारा जगह -जगह पर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है। बिहार में विभिन्न मांगो को देखते हुए रैली की जा रही है। इस रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के द्वारा निवेदन की जा रही है। वहीं, उन्होंने मौके पर विधायक का आभार भी व्यक्त की। इस दौरान विधायक मंटू पटेल ने आगामी कार्यक्रम को प्रदेश स्तर पर भव्य एवं सफल बनाने के लिए उपस्थित लोगों से भी अपील किया
मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है। कभी बिहार में इस वर्ग से 35 से 40 विधायक सदन में हुआ करते थे। परंतु वह आज सिमटकर 10 से 12 पर हो गई है। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि अपने समुदाय के लोगों को शिक्षा से भी जोड़िए। हर क्षेत्र में कुर्मी वर्ग की भागीदारी होनी चाहिए। मौके पर कुर्मी समुदाय के प्रखंड एवं जिला स्तर के कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे।