दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार। एक लोडेड देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं एक फरसा बरामद

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

जिले रुपौली थाना अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कोमल सिंह, के फर्दबयान के आधार पर रूपौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनंसंधान प्रारंभ किया गया। जिस संबंध में घटना के उद्भेदन हेतू पूर्णियां एसपी कार्तिकेय के शर्मा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घमदाहा संदीप गोल्डी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। काण्ड का मानवीय वैज्ञानिक एवं तकनीकि आधारित अनंसंधान करते हुए काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त अनिल सिंह के घर के दरवाजे से एक खोखा बरामद किया गया


एवं मंटुन सिंह उर्फ अनिल सिंह पिता स्व० मिसरी सिंह, एवं बिरेन्द्र सिंह, उम्र 55 वर्ष, पिता स्व० मिसरी सिंह, झालारी वार्ड नंबर 05 थाना-रूपौली, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं फरसा की बरामदगी हेतू झालारी वार्ड नं० 05 स्थित मंटुन सिंह उर्फ अनिल सिंह के घर का घेराबंदी कर छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में उसके घर से एक लोडेड देशी कट्टा, 08 जिंदा कारतूस एवं एक फरसा बरामद किया गया जिसकी जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post