पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम बेलघट्टी चौक से 200 मीटर परोरा गोला चौक की तरफ जाने वाली एन० एच० 107 पर पहुँच कर वाहन जाँच प्रारंभकिया। वाहन जाँच के क्रम में एक R-15 बाइक बनभाग की और से आ रहा था। बाइक चालक द्वारा वाहन जाँच होता देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया
पकडाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रितेश कुमार, उम्र 29 वर्ष, पिता महादेव चौधरी, गेड़ाबाड़ी, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार बताया। पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास से कुल 5.72 ग्राम स्मैक ब्राउन सुगर एवं एक मोबाईल बरामद किया गया। बरामद स्मैक / ब्राउन सुगर, मोबाईल एवं बाइक को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।