गया महाविद्यालय,गया में तरंगिनि नाम से 17 वाँ वर्षगांठ मनाया गया l


गया से( आशीष गुप्ता)
गया  महाविद्यालय,गया में तरंगिनि नाम से 17 वाँ वर्षगांठ मनाया गया इसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजन सरकार, डिन डॉ आलोक मिश्रा, सभी विभागाध्यक्ष डॉ मृणाल रंजन, प्रो रंजीत कुमार चौधरी,प्रो मनोज कुमार,प्रो रितेश कुमार, कॉर्डिनेटर डॉ प्रलयंकर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ने कहा कि पिछले एक वर्ष में संस्थान में हुए विकाश और आने वाले कल में आप सभी छात्रों के द्वारा जो संस्थान के नाम रौशन करने वाले हैं उसके याद में आज इस कार्यक्रम का आनंद लेंगे। हम सभी के लिए दोहरी खुशी की बात है कि हम वर्षगांठ के साथ साथ पूरे बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों का हुए खेल प्रतियोगिता उमंग 2025 में दूसरा स्थान हमारे संस्थान के छात्रों ने प्राप्त किया है। इसके लिए बहुत बहुत बधाई।इस कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए कॉलेज परिवार को दिल से धन्यवाद। इस कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा दीपशिखा के द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य के साथ हुआ। पुण्यआत्मा शारदा सिन्हा के याद में कोयल बिन बगिया न शोभे राजा गाना से छात्रा विशाखा सिंह ने सबका मन मोह लिया। आदित्य प्रकाश एवं आदित्य मनोज ने एंकरिंग से सबका भरपूर मनोरंजन किया। बिहार के चर्चित गायक एवं गायिका जितेंद्र बिहारी एवं सोनम सिंह के द्वारा हिंदी और भोजपुरी गाना द्वारा समा बांध दिया गया। संस्थान के प्रोफेसरों,कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने इस वर्षगांठ के संचालन के आनंद में सराबोर दिखे। छात्र एवं छात्राओं के द्वारा एक से एक प्रस्तुति देखते बन रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post