दालकोला/महावीर
(प.बंगाल) दालकोला थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मंच के 40 व स्थापना दिवस एवं स्वर्गीय प्रमोद जी सराफ स्मृति में दालकोला शमशान घाट, दलखोला बायपास रोड एवं स्वामी परमानंद स्कूल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मारवाड़ी मंच के साथ-साथ महिलाओं की अनंत शाखा भी सम्मिलित हुई दलखोला नगर पालिका के अध्यक्ष स्वदेश सरकार ने वृक्षारोपण किया
एवं उन्होंने यह भी कहा पर्यावरण को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम होना काफी आवश्यकता है कुल 101 वृक्ष रोपण किए गए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मुकेश लुणावत ने कहा मंच का 40 वां स्थापना दिवस एवं स्वर्गीय प्रमोद जी सराफ की स्मृति में यह कार्यक्रम किया गया एवं दलखोला नगर पालिका अध्यक्ष का भी आभार प्रकट किया कि उन्होंने श्मशान घाट में वृक्ष रोपने के लिए जगह दी आज इस कार्यक्रम में महिलाओं ने हिस्सा लिया
आज इस कार्यक्रम में सचिव गौरव भुवानीया, रोहित अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, अनिकेत मोदी, धीरज नाहार , एवं अनंत शाखा अध्यक्ष मनीषा चोपड़ा सचिव वंदना जैन कोषाध्यक्ष खुशबू नहर एवं समस्त महिला शाखा के सदस्य मौजूद थे।