पेट की गैस से तुरंत आराम दिलाएंगे घरेलू नुस्खे - डॉ अबु सायम

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां :  एआईएमआईएम पार्टी के जिला सचिव सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अबु सायम ने है कि पेट में गैस बनना, एसिडिटी जैसी बीमारियां आम हो गई हैं। और सर्दियों में तो खासतौर पर हम तरह-तरह की ताली भुनी चीज़ें खाते रहते हैं । जिनसे एसिडिटी के रूपे में  पेट में, सीने में या कई बार तो सिर में भी तेज़ दर्द होता है। उस वक्त बस ऐसा लगता है कि जल्द से जल्द इस दर्द से आराम मिल जाए


पेट में बनने वाली गैस को दूर भगाने के कई घरेलू नुस्खे होते हैं। ज़्यादा खट्टा, तीखा, मसाले वाला खाना खाने से, देर रात तक जागना, पानी कम पीना, गुस्सा, चिंता, बहुत देर तक एक ही जगह बैठे रहने आदि से गैस बनने लगती है। इसके अलावा कुछ दाल व सब्ज़ियां भी ऐसी होती हैं जो गैस बनाती हैं। ज़्यादा चाय पीने से भी गैस बनती है। इससे पेट, पीठ, सीने, सिर में दर्द होने लगता है।भुख कम लगती है। डकारें आती हैं, सीने व पेट में जलन होती है

चक्कर आना, जैसी समस्याएं हो जाती हैं। इसके लिए ये घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं। नींबू का रस व अदरक एक - एक चम्मच लें , फिर उसमें थोड़ा सा काला नमक मिलाएं और इसे खाने के बाद खाएं, इससे पाचन शक्ति अच्छी होती है और गैस की समस्या भी दूर होती है। अजवायन के चूर्ण को गर्म पानी के साथ खाएं, इससे गैस, बदहजमी से आराम मिलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post