धमदाहा, राज कन्हैया
नगर पंचायत धमदाहा क्षेत्र में पूर्णिया-टीकापट्टी एस एच 65 सड़क किनारे डंप कचरा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। प्रबंधन द्वारा जैसे तैसे कचरा निस्तारण के पर्यावरण पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सड़क किनारे धमदाहा बाजार घुसने से पहले पूर्व दिशा में कब्रिस्तान के समीप एवं ढोकवा मोड़ के आगे नगर पंचायत धमदाहा क्षेत्र से उठाए गए कचरा को खुले में डंप किया जा रहा है परिणाम स्वरूप हल्की हवा के चलने के कारण भी जहां गंदा पन्नी एवं दूसरे तरह का कचरा उड़कर वाहन चालकों के चेहरा पर पड़ रहा है वहीं इससे दो पहिया वाहन चालक एवं खुली बॉडी गाड़ी को चलाने वाले राहगीर खांसे परेशान हो रहे हैं बावजूद इसके प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा हैं
तो सड़क किनारे से उड़ने वाले कचड़ा से यात्रियों को होने वाली परेशानी के निदान को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। भाड़ी मात्रा में कचरा डंप होने के बाद प्रबंधन अपने सफाई कर्मी से आग लगवा देते हैं। पन्नी कपड़ा कच्चा एवं सुख पत्ता सहित दूसरे सामग्रियों में आग लगने से निकले धुएं से एन एच 65 पूरी तरह से ढक जाता है जहां वाहन चालकों को दोनों तरफ डेढ़ सौ मीटर तक गाड़ी को निकालने में भाड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।तो वही कई राहगीर एवं वाहन चालकों ने बताया कि कचरा में आग लगाकर सड़क पर धुआं फैलाने के कारण कई बार बड़ी दुर्घटना होते होते बची है
वही आग लगाने के कारण सड़क किनारे के पेड़ भी झुलस गया है जिस पर ना तो नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई का कार्य करवाने वाला प्रबंधन संज्ञान ले रहा है और ना ही नगर पंचायत धमदाहा के जनप्रतिनिधि पहल कर रहे हैं। ऐसे में आम लोगों ने सामान्य प्रशासन एवं वन विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पेड़ के नीचे आग लगाने वाले पर कार्रवाई करने का मांग भी किया है ताकि इसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत धमदाहा के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने सफाई एजेंसी को कचरा निस्तारण सही तरीके से करने का निर्देश दिया गया हैं।