डिटेल डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के द्वारा स्वच्छता किट का विद्यालयों में किया गया वितरण

कोढ़ा/शंभु कुमार 

डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्णिया जिला के आरक्षी मध्य विद्यालय पूर्णिया में स्वच्छता शिक्षा हेतु स्वच्छता सामग्री किट के साथ वर्ग एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए वर्क बुक, हाइजीन पोस्टर, हाइजीन गेम, डायमंड कॉमिक्स एवं डेटॉल साबुन का वितरण किया गया, इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) कौशल किशोर और सहायक प्रोग्राम पदाधिकारी राम भजन राम तथा संस्था के जिला लीड अनिल कुमार ने कहा


कि जिले के चयनित कुल 100 विद्यालयों के शिक्षकों का डिटॉल इंडिया के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा चुका है, उसके उपरांत विद्यालयों को स्वच्छता संबंधित किट वितरण जा रहा है।  सप्ताह में 45 मिनट का एक क्लास रहेगा जिसमें बच्चों को स्वच्छता संबंधित टूल के द्वारा द्वारा 15 सप्ताह यह कार्यक्रम चलाया जाएगा यह कार्यक्रम पूर्व से ही  चयनित 300 विद्यालयों में चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं विद्यालयों में स्वच्छता संबंधित किट पहुंचाने का कार्य सोमनाथ प्रमाणिक एवं ज़ीशान आलम के द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post