कटिहार /सिटी हलचल न्यूज
कटिहार। अमदाबाद प्रखंड के गोला घाट पर रविवार सुबह गंगा नदी में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। झारखंड के सकरी घाट जा रही एक नाव ओवरलोडिंग और तेज हवा के कारण नदी के बीचों-बीच पलट गई। नाव पर 18 लोग सवार थे, जो अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इस इस दौरान हादसे में सुधीर मंडल (45 वर्ष)पवन मंडल (60 वर्ष)दीप कुमार (2 वर्ष)की नाव के डुबने से मौत हो गई।वही शांति देवी, नीलम देवी, झूमा देवी, किशन मंडल, मनोज मंडल, गंगाधर और दो अन्य सुरक्षित बताए जाते हैं
साथ ही सुदाम मंडल, संजय मंडल, दिलीप मंडल, कालीचरण मंडल, मुकेश मंडल, अजय मंडल और स्वीटी (6 वर्ष) खबर लिखे जाने तक लापता बताई जा रही है।वही तीन घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती भर्ती हैं जहां उनका इलाज जारी है।नाव में ओवरलोडिंग और तेज हवा के कारण नाव के परिचालन घटना का कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद आसपास ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य आरंभ कर दिया था । स्थानीय युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान बचाई। हालांकि, एसडीआरएफ की टीम घटना के कई घंटे बाद पहुंची, जिससे ग्रामीणों की नाराज़गी देखी गई
प्रशासनिक लापरवाही पर उठ रहे सुरक्षा मानकों का नहीं रखा गया ख्याल गंगा नदी जैसे बड़े जलमार्ग पर बिना लाइफ जैकेट और सुरक्षा उपकरण के यात्रा की अनुमति क्यों दी गई?गंगा घाटों पर स्थायी बचाव दल की तैनाती क्यों नहीं है?वही इस हादसे को लेकर विधायक मनोहर प्रसाद गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन की लापरवाही को हादसे का कारण बताया। इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो जिसके लिए मनिहारी अनुमंडल में स्थायी एसडीआरएफ टीम की तैनाती की मांग की।