Top News

अज्ञात वाहन के ठोकर से टोटो पलटा पांच घायल

कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज 

कटिहार : कुरसेला थाना क्षेत्र के  एन एच 31 सड़क पर शनिवार को चिंता हरण मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से भरी टोटो वाहन सड़क पर पलट गया।जिससे टोटो पर पांच बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गया ।जीसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया


मिली जानकारी अनुसार घायल सुरजी देवी, उम्र 55 वर्ष प्राणपुर कटिहार निवासी, पप्पू मंडल कुर्सेला बस्ती निवासी, राजा कुमार लगभग 6 वर्ष पिता दिलीप मंडल बरारी निवासी, तथा एक युवती को हल्की चोटे आई। डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया । वही डॉक्टर ने बताया कि सभी खतरे से बाहर है।  तथा सभी का प्राथमिक उपचार कर सभी को  घर भेज  दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post