कुर्सेला पुलिस के द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया रहा है।

 

कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़ 

कटिहार: पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के आदेश पर शांति व्यवस्था कायम तथा संघन वाहन जांच किया जा रहा है वही बतातेचलें कि कुरसेला थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को  एन एच 31 एवं एस एच 77 सड़क पर कबीर मठ के समीप कुरसेला पुलिस के द्वारा के  एक विशेष वाहन जांच का अभियान चलाया गया


इस बाबत थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि कुरसेला थाना कटिहार ,पूर्णिया एवं भागलपुर जिला का  सीमावर्ती क्षेत्र में आता है।जिसको लेकर लगातार वाहनों की सख्त जांच अभियान चलाया जा रहा है। वही सभी गाड़ी को रोक कर  दस्तावेज , बैग तथा गाङी मे कोई भी अवैध सामान की जांच की जा रही है। तथा गाड़ी का दस्तावेज पूरा नहीं होने पर फाइन भी काटा जा रहा है। वहीं मौके पर पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post