छात्रा से छिनतई किए गए मोबाइल को कुछ घंटे में कुर्सेला पुलिस ने खोज निकाला।

कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज 

कटिहार : कुर्सेला थाना क्षेत्र शुक्रवार के शाम कोचिंग से लौट रही मालिनिया गांव की छात्रा से एस एच 77 सड़क पर प्रखंड कार्यालय  के समीप के मोबाइल छिंतई कर बाइक से दो युवक चलते बना था।जिसको लेकर कुर्सेला पुलिस के जांच में तत्पर हो गई थी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस कुछ ही घंटो में थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने


बताया की मामले में दो युवक आदित्य कुमार पिता उदय यादव तथा राहुल कुमार यादव पिता रणजीत कुमार यादव साकीन पोठिया थाना पोठिया जिला कटिहार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छीने हुए विवो मोबाइल एवं प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post