कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शनिवार को देर संध्या करीब 6 :30 बजे डिवानडीह बजरंगी मंदिर के समीप तेज रफ्तार गुजर रही कार की चपेट में आने से मौके पर ही एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के विषय में बताया जाता है कि सीडीडिलेक्स बाइक पर सवार होकर दो युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से गुजरते हुए गेराबारी की तरफ जा रहे थे इसी बीच गेराबारी दिशा से गुजर रही तेज रफ्तार एक कार की चपेट में आने से उनकी मौत मौके पर ही हो गई।मृतक युवक का उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है।वहीं दुसरे बाइक सवार को हल्की चोटें आई जो मौके पर से ही फरार हो गया
वही दुर्घटना की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर जुट गई इस दौरान दुघर्टना में हुई युवक की मौत पर आक्रोसित ग्रामीणों ने कुछ पल के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे ।वही दुघर्टना की सूचना 112 पुलिस टीम को दी गई सूचना मिलते ही 112 पुलिस दल की वाहन सदलबल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंची जहां पुलिस ने दुघर्टना के विषय में जायजा लेते हुए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर आवागमन सुलभ कराया साथ ही शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश व पहचान हेतु अग्रिम कार्रवाई में जुट चुके थे
इस बाबत थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है वही दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाइक का रजिस्ट्रेशन सुरेन्द्र सोरेन पिता बाबूलाल सौरेन पाया गया है जिसका की नंबर बीआर 39 एएन 2123 पाया गया है। परिजनों से संपर्क किए जाने को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है।