कटिहार/शंभु कुमार
नेहरू युवा केंद्र और यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं में खेलकूद के प्रति रुचि जागृत करने और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन +2 धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णानगर (नरैहिया) के प्रांगण में हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन कुमार साह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन यूथ पावर संगठन के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने कुशलता से किया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख फलका सतीश मंडल, जीप प्रतिनिधि मनोज कुमार मंडल, पीरमोकाम मुखिया विनोद मिर्घा, समिति प्रतिनिधि मुकेश कुमार,पूर्व सरपंच प्रणव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा, और वरीय शिक्षक अरविंद कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से किया
पहले दिन का रोमांच: कबड्डी, बैडमिंटन और रिले दौड़:
प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें कबड्डी, बैडमिंटन और रिले दौड़ शामिल थे। राष्ट्रीय स्तर पर रिले दौड़ की स्वर्ण पदक विजेता कौशल्या कुमारी, शिक्षिका निवेदिता कुमारी, विभा कुमारी और किरण कुमारी ने मशाल प्रज्वलन के साथ खेलों का शुभारंभ किया। मार्च पास्ट करते हुए सभी अतिथियों और खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में जोश भरा।कबड्डी के बालिका वर्ग में महात्मा गांधी टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका टीम को 52-103 के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। वहीं फुटबॉल के कड़े मुकाबले में डायमंड एलेवन क्लब मौहजान ने नरैहिया युवा शक्ति संगठन को 2-1 से पराजित किया।विजेताओं को किया सम्मान और पुरस्कार वितरणप्र तियोगिता के अंतिम दिन सभी विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए
सामूहिक खेलों में विजेता टीमों को शील्ड और कीट भेंट की गई। फुटबॉल प्रतियोगिता में आदर्श नेहरू युवा क्लब दरमाही, सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब कुर्सेला, नरैहिया युवा शक्ति संगठन और डायमंड एलेवन क्लब मौहजान के बीच हुए मुकाबले रोमांचक रहे।इस आयोजन में मैच रेफरी सुनील मुर्मू, लाइनमैन सोनेलाल बासुकी, राधाकृष्णन, सुनील मरांडी, और समिति के सदस्य मुकेश मल्लिक, संतोष कुमार, विक्रम कुमार ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का समापन बड़े ही शानदार और उत्साहपूर्ण तरीके से किया गया, जिसमें युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।