स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत

 

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : थानाक्षेत्र के मीरगंज चौक के समीप पुलिस ने स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान रामपुर निवासी अविनाश कुमार (32 वर्ष) विकास कुमार (20 वर्ष) तथा नवीन कुमार (20 वर्ष) के रूप में किया गया। मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर मीरगंज चौक के समीप एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार युवक की


रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके  पास प्लास्टिक की पुड़िया में बंधा 3.5 ग्राम स्मैक तथा उनके पास दो मोबाइल बरामद किया गया। स्प्लेंडर बाइक तथा दो मोबाइल समेत उक्त तीनों तस्करों को थाना लाया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उक्त तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post