मेरा पालन-पोषण आदिवासी समुदायों के बीच, इनके उत्थान के लिए मैं हूं प्रयासरत: लेशी सिंह

धमदाहा /सिटी हलचल न्यूज 

सोमवार को दोपहर में नगर पंचायत धमदाहा, वार्ड नं. 14, हरिनकोल गांव में राजकीय महोत्सव के रूप में मनाई जाने वाली तीन दिवसीय सोहराय मेला कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व आदिवासी समुदायों के द्वारा पूजा- अर्चना की गई। उद्घाटन मंत्री लेशी सिंह, मुख्य पार्षद रानी देवी, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी, उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी आदि के द्वारा की गई। उद्घाटन उपरांत पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर आए अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं, मौके पर आए अतिथियों को फूलों की माला देकर अभिनंदन किया गया


मौके पर लेशी सिंह ने आदिवासी भाषा में अपनी भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मेरा पालन-पोषण आदिवासी समुदायों के बीच हुई है। इसलिए इनके दुःख -दर्द को अच्छी तरह से समझती एवं बुझती हूं। बिहार सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। आदिवासी समाज के लोगों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। बिहार से झारखंड अलग होने के बाद यह पर्व यहां विलुप्त होते जा रही थी। हमारी सरकार ने इसे राजकीय दर्जा देकर उनको पुनः जीवंत करने का काम किया है। धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में आदिवासी बच्चों के अच्छी शिक्षा के लिए 50 करोड़ रुपए के आसपास की लागत से अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण कराई जा रही है, जहां लगभग 720 बच्चे इसका लाभ ले पाएंगे। वहीं, उन्होंने बिना नाम लिए बोली कि आजकल कुछ लोग आपके उत्थान की बात तो कर रहे हैं, परंतु कर नहीं पा रहे हैं। ऐसे लोगों को भी ध्यान में रखने की जरूरत है। हमारी सरकार बनने के बाद हर समाज का विकास हुआ है

मुख्यमंत्री हर समाज के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। आज आदिवासी समाज भी निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। हर क्षेत्र में इस समाज के लोगों की भागीदारी हो रही है।इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों का अभिवादन भी व्यक्त की। इससे पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने अपने वक्तव्यों में कहा कि यह सोहराय पर्व आदिवासियों का छ: दिवसीय पर्व है। छः दिनों तक चलने वाली इस पर्व का हर दिन का अपना अलग -अलग महत्व है। इसकी शुरुआत प्रकृति पूजा के साथ होती है। वहीं, उन्होंने उपस्थित लोगों से कार्यक्रम का शांतिपूर्वक आनंद लेने के लिए भी अपील किया। इस बीच प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए आदिवासी समाज के मुख्य लोगों को मंत्री के द्वारा पाग और अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य पार्षद रानी देवी, उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी, जदयू नेता बब्बू झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य विनय सिंह, कुमोद रजक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post