चायनीज लहसुन की गुप्त सूचना देने वाले को अब मिल रही है जान से मारने की धमकी

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

गुलाबबाग में लोगो के जान से खिलवाड़ करने वाले चायनीज लहसुन के ब्यापारी राजेश गुप्ता व उसका बेटा अब गुंडई पर उतर आया हैं। चायनीज लहसुन की गुप्त सूचना देने वाले दूसरे ब्यापारी को अब जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। इस बाबत व्यापारी ने धमकी देने वाले के खिलाफ शुक्रवार को एसपी और डीआइजी को आवेदन देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। मगर सबसे  बड़ा सवाल यह हैं कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद आरोपी ब्यापारी को सूचना देने वाले का नाम कैसे पता चल गया


घटना को लेकर शास्त्री नगर निवाड़ी पीड़ित व्यापारी अनिल चौधरी ने बताया कि  गुलाबबाग मंडी में उनका भी प्याज लहसुन का थोक ब्यापार है। जबसे गुलाबबाग के बागेश्वरी स्थान स्थित राजेश गुप्ता के गोदाम में छापेमारी हुई है और चाइनीज लहसुन की बरामदगी हुई है,तब से राजेश गुप्ता और उसके लोगो के द्वारा जान से मारने और बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। ब्यापारी ने बताया कि उन्हें अपने लोगो के द्वारा सूचना मिल रही है कि उनका अपहरण कर जितना करोड़ो का नुकसान हुआ है, उसी से वसूला जाएगा। घमकी के बाद ब्यापारी व उसका पूरा परिवार डरा सहमा हैं


बता दे कि गुलाबबाग के बागेश्वरी में गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने करोड़ो का चायनीज लहसुन जब्त किया था। जिसजे बाद से ब्यापारी राजेश गुप्ता के पैरवी की वजह से एक सप्ताह तक किसी प्रकार का केस दर्ज नहीं हुआ था। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद अंततः कस्टम विभाग के सुपुर्द चायनीज लहसुन कर दिया गया था। मगर कस्टम विभाग द्वारा भी अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाई नहीं की गई हैं, जिससे मनोबल इतना बढ़ गया है कि आज चायनीज लहसुन माफिया राजेश गुप्ता गुप्त सूचना देने वाले ब्यापारी को धमका रहा हैं। वहीं राजेश गुप्ता के दुकान संचालन मामले में भी प्रशासन अभी चुप्पी साधे हुए है। अब देखना यह है कि पुलिस गुप्त सूचना देने वाले ब्यापारी की कितनी सुरक्षा कर पाती हैं। ऐसे में तो अब कोई भी पुलिस को गुप्त सूचना देने से परहेज करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post