नई दिल्ली/सिटिहलचल न्यूज
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल), जो प्रीमियम कार निर्माण में एक प्रमुख नाम है, ने आज अपनी एसयूवी होंडा एलीवेट के दो नए विशेष एडिशन - होंडा एलीवेट ब्लैक एडिशन और होंडा एलीवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन लॉन्च किए। इन दोनों वेरिएंट्स को बेहद आकर्षक क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रंग में पेश किया गया है। ग्राहकों से मिली भारी मांग के बाद यह लॉन्च किया गया है, जो उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो एसयूवी के बोल्ड और प्रीमियम अनुभव को और अधिक अनूठे अंदाज में पाना चाहते हैं
होंडा एलीवेट ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट विकल्प हैं, जो बोल्ड लुक और प्रीमियम क्वालिटी चाहते हैं। ग्राहक इन ब्लैक एडिशंस की बुकिंग 10/01/2025 से पूरे भारत में होंडा डीलरशिप पर कर सकते हैं। सीवीटी वैरिएंट की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। यह गाड़ी स्टाइल, परफॉर्मेंस और लग्जरी का शानदार मेल है।
होंडा एलीवेट-ब्लैक एडिशन एक्सशोरूम
ZX MT- 15,51,000 ₹
ZX CVT- 16,73,000 ₹
सिग्नेचर ब्लैक एडिशन की प्रभावी कीमत
(दिल्ली)
ZX MT- 15,71,000 ₹
ZX CVT- 16,93,000 ₹