पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के जानकीनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लादुगढ स्थित काली मंदिर नहर बाँध के पास कुछ अपराधकर्मी अपराध करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पूर्णियाँ एसपी कार्तिकेय के शर्मा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में जानकीनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया
गठित टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन/छापेमारी कर 01 दिलखुश कुमार, उम्र 21 वर्ष पिता राजकिशोर मेहरा 02. दिलखुश कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता-स्व० गणेश यादव दोनों भंगहा तुला वार्ड नंबर-04, थाना-बी०कोठी, जिला पूर्णियाँ को एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस, चार मोबाईल एवं नगद 4,000/- रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट-पाट करने के उद्देश्य से एकत्रित होने की बात बतायी गयी है
साथ ही जानकीनगर थानान्तर्गत टेम्पु स्टैण्ड सिनेमा हॉल के पास एक महिला से नगद 35,000/- रूपये छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया गया है। पुनः अभियुक्तों द्वारा लूट-पाट करने वाले अपने गिरोह के सदस्यों का खुलासा किया गया है। जिस संबंध में सत्यापन कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।