राष्ट्रीय लोक मोर्चा की कमिटी गठित, चुनाव में अब ठोकेगी ताल

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

राष्ट्रीय लोक मोर्चा पूर्णिया जिला इकाई सदस्यता अभियान की समीक्षात्मक बैठक जिला कार्यालय मेहता चौक मधुबनी में जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में युवा लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी सुल्तानगंज क्षेत्रीय प्रभारी हिमांशु पटेल उपस्थित हुए ।बैठक में विगत कई महीनो से चल रहा सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई बैठक को संबोधित करते हुए हिमांशु पटेल ने कहा कि पूरे बिहार में लगभग 50 लाख सदस्य बना लिए गए हैं, पंचायत स्तर तक कमेटी का गठन कर लिया गया है


आने वाले दिनों में राष्ट्रीय लोक मोर्चा का यह अभियान एनडीए का जो लक्ष्य है 2025 में 225 सीट जीतने का उसमें मिल का पत्थर साबित होगा। जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया जिला में कुल 14 प्रखंड दो नगर परिषद एवं एक नगर निगम है सभी जगह निचली इकाई तक सक्रिय सदस्य बनाकर कमेटी का गठन कर लिया गया है। शेष कुछ काम जो रह गया है उसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा आने वाले विधानसभा के चुनाव में पूर्णिया जिला में सात विधानसभा क्षेत्र में भारी बहुमत से एनडीए की जीत होगी

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश्वर सिंह प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह नीरज मेहता सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष गण युवा के प्रदेश महासचिव ललित कुमार अनिल कुमार ज्योतिष कुमार प्रेमचंद सिंह सतीश कुमार मोनू वीरेंद्र कुमार प्रोफेसर विजयवीर सिंह माहेश्वरी मेहता परमानंद मंडल रंजीत कुमार सत्येंद्र सिंह इत्यादि शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post