धमदाहा में सड़क जाम बनी नासूर प्रशासन कराएगी अतिक्रमण मुक्त

 

धमदाहा /राज कन्हैया

पूर्णियां : अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा की सड़कों को प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराएगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी संदीप गोल्डी अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ थाना अध्यक्ष सरोज कुमार सहित उपस्थित अधिकारियों ने एक स्वर में यात्रियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर धमदाहा की अतिक्रमण क्षेत्र वाले सड़कों को मुक्त करने का आश्वासन दिया है। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर ही बाजार की दुकानदार एवं वाहन संचालकों के साथ सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बैठक की जाएगी


बैठक में दुकानदार एवं वाहन संचालकों को एक सप्ताह का समय देकर अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की जाएगी। तत्पश्चात दुकानदारों द्वारा नाला एवं सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने की स्थिति में प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराएगी। बताते चलें कि धमदाहा  बाजार में चारों ओर सड़क से 15-20 फीट अंदर बनी दुकानों के बाद नाला एवं सड़क की जमीन को दुकानदारों द्वारा जबरन घेरा कर उस पर सामान सजाने के कारण बाजार में जाम की समस्या नासूर बन गई है

दुकानदारों को सरकारी स्तर पर प्राप्त दुकान के बाहर की जमीन के साथ-साथ पहले नाला एवं नाला के बाद सड़क किनारे तक सेड चढ़ाकर घेर लेने तथा उस पर दुकान का सामान सजाने के कारण ना सिर्फ पैदल यात्रियों को बीच सड़क से गुजरना पड़ रहा है, बल्कि रेहरी,टोटो, टेंपो सहित बाइक को सड़क पर ही लगाने को मजबूर है राहगीर। परिणाम स्वरूप चार पहिया एवं भाड़ी वाहनों के बाजार में घुसते ही घंटो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। राहगीरों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में जाम से दो-चार होना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी मुख्य चौराहे पर चारों ओर किनारे में ठेला लगाने के कारण भाड़ी वाहनों के फसाने के बाद उत्पन्न होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post