डगरूआ/वाजिद आलम
पूर्णिया। डगरूआ थाना क्षेत्र के डगरूआ बैरियल चौक पर पुलिस ने 5 जनवरी की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 23.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। डगरूआ थाना अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था
कि बैरियर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान बायसी की ओर से आ रही बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भाग निकले। पीछा करने पर एक झोला फेंक दिया, जिसमें विभिन्न ब्रांडों की शराब मिली। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मौके पर डगरूआ थाना के एस. आई नूर मोहम्मद सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे