पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। पूर्णिया के शक्ति नगर स्थित लक्ष्य फोरम फॉर कंपटीशन के छात्र, अनुपम राज, इस परीक्षा में सफल होने वाले पूर्णिया के एकमात्र छात्र हैं। कोर्ट स्टेशन निवासी कुमार देव कृष्ण के पुत्र अनुपम राज के इस सफलता ने सबको गौरवान्वित किया है और समस्त पूर्णियां वासियों को खुशी की एक और वजह दी है । इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के अथक प्रयास एवं छात्र के कठोर परिश्रम को देते हुए संस्थान के निर्देशक आशीष कुमार ने अनुपम एवं उसके पूरे परिवार को इस सफलता की बधाईयाँ दी
इसके साथ ही आशीष जी ने बताया कि यह संस्थान अपने बेहतरीन परिणामों के लिए जाना जाता है। हर साल इस संस्थान के कई छात्र अलग अलग कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में चयनित होते रहे हैं। इसी वर्ष प्रकाशित सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भी संस्थान के 6 छात्राओं और 6 छात्रों ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है। पिछले वर्ष 60 से ज्यादा छात्रों ने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की थी
इस वर्ष फरवरी में होने वाले सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारियां भी संस्थान में जोर शोर से जारी है । अनुपम के अभिभावक के साथ साथ जितने भी छात्र सिमुलतला में सफल हुए हैं उन सभी के अभिभावकों ने संस्थान का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संस्थान हर वो संभव प्रयास करता है जिससे बच्चों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सके ।