पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुंदन कुमार के द्वारा अवर निबंधक पूर्णिया के साथ जिले में निबंधन कार्यालय खोलने के संबंध में बैठक किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा अवर निबंधक पूर्णिया से जिले में नए निबंधन कार्यालय खोलने के प्रस्ताव के संबंध में पृच्छा किया गया। अपर निबंधक पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिले मे बायसी अनुमंडल में निबंधन कार्यालय खोलने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है। नया निबंधन कार्यालय खोलने हेतु सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को बायसी के द्वारा पूरा किया जा रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है कि नया निबंधन कार्यालय पूर्व से चल रहे निबंधन कार्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए तथा नए निबंधन कार्यालय से प्रतिवर्ष कम से कम चार करोड़ का राजस्व प्राप्त होना चाहिए एवं प्रति वर्ष आठ हजार अभिलेखों का निबंधन होना चाहिए
वर्तमान में बायसी अनुमंडल में अमौर निबंधन कार्यालय कार्यरत है जिससे बायसी के प्रस्तावित निबंधन कार्यालय की दूरी लगभग 16 किलोमीटर तथा पूर्णिया निबंधन कार्यालय से 30किलोमीटर की दूरी पर होगा । प्रस्तावित निबंधन कार्यालय बायसी से संबंधित क्षेत्रों का निबंधन का कार्य से वर्तमान में प्रतिवर्ष औसतन 10.53 करोड़ की राजस्व प्राप्ति तथा 7263 अभिलेखों का निबंधन होता है। बायसी का प्रस्तावित निबंधन कार्यालय सरकार द्वारा निर्धारित जरूरतों को पूरा करता है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बायसी में निबंधन कार्यालय खोलने से बायसी क्षेत्र के लोगों को पूर्णिया तथा अमौर आना नहीं पड़ेगा तथा बायसी में ही आसानी से निबंधन कर सकेंगे
बायसी अनुमंडल मुख्यालय होने के कारण वहां के लोगों को अन्य कार्य में भी सहूलियत होगी। प्रस्तावित बायसी निबंधन कार्यालय के खुल जाने से पूर्णिया तथा निबंधन कार्यालय के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव होगा। बायसी अंचल तथा डगरूआ अंचल क्षेत्र का निबंधन बायसी निबंधन कार्यालय में होगा।बायसी में नया निबंधन कार्यालय खुलने से अमौर तथा पूर्णिया निबंधन कार्यालय पर भीड़ भी कम होगा ।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा आम लोगों को सुलभ तरीके से सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु लगातार कार्य कर रही है । बायसी में खोले जाने वाले नए निबंधन कार्यालय का उद्देश्य भी लोगों को त्वरित गति से तथा सुलभ तरीके से निबंधन की सेवा उपलब्ध कराना है।