बैसा /सिटी हलचल न्यूज़
पुर्णियां : प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को रौटा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन की अध्यक्षता व बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार व प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा कि ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्षेत्र में मनाएं। इसके लिए सभी पूजा कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है
पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। वही सीओ गोपालकुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस लिए पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूजा आयोजक से आवेदन प्राप्त होने पर उनको नियमानुसार लाइसेंस प्रदान कराया जाएगा। पूजा स्थल पर डीजे का प्रयोग नहीं करना है। रात्रि 9 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजा सकते हैं। बिना किसी तामझाम का अगले दिन प्रतिमा विसर्जन करने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडालों पर प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे
उन्होंने कहा कि जहां-जहां सरस्वती पूजा होती है, वहां लाइसेंस लेना अनिवार्य है। मूर्ति विसर्जन के समय आतिशबाजी नहीं होगी व आपत्तिजनक नारा भी नहीं लगाया जाएगा। इस दौरान, उप प्रमुख फिरोज, मुखिया प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान, समिति सदस्य मदन लाल राम, राजीव कुमार दास, समिति सदस्य प्रतिनिधि विनोद कुमार, इफ्तेखार आलम आदि मौजूद था