दालकोला संवाददाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपनों की योजना 'द्वारे सरकार' के तहत उत्तर दिनाजपुर जिले के दालकोला नगर पालिका वार्ड नंबर 9 और 10 में संयुक्त रूप से एक शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर दालखोला पथसाथी भवन में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया
इस शिविर में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई। शिविर में10 नंबर वार्ड के पार्षद राकेश सरकार और 9 नंबर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अश्विनी कर्ण मौजूद थे, जिन्होंने आम जनता की शिकायतें सुनीं और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया
शिविर में स्वास्थ्य साथी, लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री, कृषक बंधु, खाद्य साथी जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न काउंटर स्थापित किए गए थे। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस तरह के शिविरों से सरकारी सेवाएं अब घर के पास ही मिल रही हैं, जिससे आम जनता को काफी राहत मिल रही है।जनता ने मुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की योजनाएं लगातार जारी रहेंगी, जिससे सभी जरूरतमंदों को लाभ मिल सके।