धमदाहा, सिटीहलचल न्यूज़
अनुमंडल मुख्यालय स्थित धमदाहा थाना प्रांगण में सरस्वती पूजा एवं शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। पुलिस निरीक्षक सह धमदाहा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार की अध्यक्षता में आहुत बैठक में अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि पूजा करने वाले समिति को पूजा से संबंधित सूचना स्थानीय थाना को देना अनिवार्य होगा।इस दौरान एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तो पूजा एवं विसर्जन के दौरान किसी प्रकार के नशा का सेवन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी
अधिकारियों ने सरस्वती पूजा पंडाल में विद्युत सप्लाई के सभी तार को सही तरीके से जांच कर आयोजन करने का निर्देश दिया है तो वहीं पूजा के दौरान 24 घंटे पंडाल में प्रतिमा के पास मौजूद कम से कम एक व्यक्ति को रहने के बारे में भी समिति के सदस्यों से कहा है। सरस्वती पूजा आयोजन की सूचना देने वाले सदस्य को बड़ी संख्या में वालंटियर रखने तथा पूजा पंडाल की सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर तरीके से करने का भी घोषणा पत्र प्रशासन को देने का निर्देश दिया है
शबे बारात को भी शांतिपूर्ण तरीके से मानने को लेकर लोगों से कहा तो वही दोनों पर्व त्यौहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर उपस्थित लोगों से राय पूछते हुए विचार-विमर्श किया। बैठक में दमगड़ा पंचायत के मुखिया अशोक यादव, कुकरौन पूर्व पंचायत के मुखिया तज्जमूल मंसूरी, बिशनपुर मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता अमर मंडल, कुंवारी मुखिया प्रतिनिधि मनोज रजक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।