मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जोरगामा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन साह की मां शुशीला देवी का निधन हो गया, मां के निधन से मुखिया टुनटुन साह को गहरा सदमा लगा है। बताया जा रहा है कि उनकी माता शुशीला देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी और पटना से उनका इलाज चल रहा था इसी बीच गुरुवार की शाम वो इस माया रुपी संसार को अलविदा कह परलोक सिधार गई ।शुक्रवार को उनके मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड 14 स्थित निज आवास पर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है
मुखिया संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सहित अन्य जनप्रतिधि उनके घर पहुंच कर अपनी संवेदना जताई है। संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार ने कहा कि मुखिया टुनटुन शाह की माता करीब 82 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई । किसी के जीवन में उनकी मां का जाना यह अपूरणीय क्षति होती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है।हम सभी जनप्रतिनिधि शोकाकुल परिवार के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि माता सुशीला देवी को अपने श्री चरणों में स्थान दें
मौके पर बेलो पंचायत के मुखिया दयानंद यादव, कोल्हायपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज यादव, दिग्घी पंचायत के मुखिया विकास पासवान, रामपुर मुखिया आशुतोष कुमार, भेलाही मुखिया अमित यादव, मुखिया प्रतिनिधि रतन सिंह, नवटोल मुखिया प्रतिनिधि सिंटू यादव, सिंगियान मुखिया प्रतिनिधि विवेका यादव, गंगापुर मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार, वार्ड पार्षद कालेन्द्र यादव, राजीव ठाकुर, शंकर रजक सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।