मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : मुरलीगंज गौशाला चौक से मीरगंज तक निर्माणाधीन बाईपास सड़क एनएच 107 का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है। बाईपास में काशीपुर में बेंगा नदी पर पुल निर्माण तो हो गया है लेकिन एप्रोच पथ नहीं बनने से सड़क का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। यही हाल मीरगंज में भी है। यहां नहर पर पुल निर्माण का कार्य लगभग खत्म हो गया है लेकिन एप्रोच पथ नहीं बनने से वाहनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है
इसका मुख्य कारण कार्य का धीमी गति से होना है। कई बार जिला के वरीय अधिकारियों के द्वारा जल्द कार्य समाप्त कर बाईपास चालू करने को कहा गया था लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला। हालांकि गौशाला चौक से मीरगंज तक पुल को छोड़कर मुख्य सड़क लगभग बन गया है। वहीं कार्य का धीमी गति से होने से लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है
लोगों का कहना है कि मुरलीगंज जाम की समस्या से विगत कई वर्षों से जूझ रही है। जब मीरगंज से गौशाल तक के बाईपास निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो लगा था अब लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी। लेकिन कार्य इतनी धीमी होने से ऐसा लग रहा है कि 2025 तक भी ये चालू हो पाएगा या नहीं।