राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 77 वी में पुण्यतिथि मनाई गई

पूर्णियां/राजेश यादव 

कला सांस्कृतिक प्रभाग पूर्णिया और ग्रीन पूर्णिया के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 77वीं पुण्य तिथि मनाई गई।इस मौके पर कला सांस्कृतिक प्रभाग और ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया।इसके बाद सुबह 10:00 बजे कला सांस्कृतिक प्रभाग के बैनर तले पुण्यतिथि मनाई गई।पुण्यतिथि कार्यक्रम वार्ड सदस्य अनंत कुमार साह के नेतृत्व में की गई


पुण्यतिथि कार्यक्रम में स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मुख्तार आलम,शारदानंद मिश्र, भी भी मौजूद थे।इस मौके पर उपस्थित सदस्यों के द्वारा सबसे पहले राष्ट्रगान गाकर पूज्य बापू महात्मा गांधी के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। बता दे की इस मौके पर प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय रानीपतरा के शिक्षक शिक्षिका और छात्राएं भी मौजूद थे।सबों के द्वारा एक-एक कर पूज्य बापू के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को कहा कि महात्मा गांधी ने बगैर अस्त्र-शस्त्र के आजादी के आंदोलन में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने का काम किया था


हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं।’राष्ट्रपिता गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी पुण्यतिथि पर प्रकाश डाले और गांधी जी के बलिदान पर चर्चा किए।इस मौके पर प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय रानीपतरा के सभी शिक्षक शिक्षिका,कला सांस्कृतिक प्रभाग पूर्णिया के अध्यक्ष हीरालाल पोद्दार उर्फ मुन्ना पोद्दार,सचिव प्रदीप कुमार सिंह,महासचिव ध्रुव कुमार झा,कोषाध्यक्ष अनंत कुमार साह,महिला प्रभारी मुन्नी देवी,रेणुका रंजन,सहित छात्र छात्रा व सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post