धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज
बुधवार की देर शाम नगर पंचायत धमदाहा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं. 12 में आगामी इंटर परीक्षा को लेकर तनाव में रह रही युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवती की पहचान धमदाहा मध्य निवासी बिशो महतो की पुत्री 17 वर्षीय सोनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका की मां कंचन देवी ने बताया कि घर का पुरुष सदस्य दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है। घर में उनके साथ एक पुत्री ही रहती थी। घटना के समय में वह घर में नहीं थी। बीते कई दिनों से परीक्षा को लेकर तनाव में रहती थी
इस वर्ष इंटर की वार्षिक परीक्षा में बैठने वाली थी। समझाने एवं बुझाने के बावजूद भी चिंता में ही दिखाई देती थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई। घटना के संबंध में पु.नि. सह थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम में एक युवती द्वारा खुदकुशी की घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दी जाएगी। वहीं, उन्होंने घटना को लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई की भी बात कही है।