रौटा पुलिस ने चावल चोरी करने के आरोप में दो व्यक्ति को पिकअप वाहन के साथ किया गिरफ्तार

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में रौटा पुलिस की गश्ती दल द्वारा पिकअप वाहन में लदा चोरी का 12 बोरा सरकारी चावल के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति में कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबट्टा गांव निवासी - नवेद आलम पिता - नसीम, एवं दिलशाद, पिता - मोफील शामिल है। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति सहित दो और अज्ञात चोर मिलकर पिकअप वाहन लेकर बीते रात्रि लगभग 1 बजे रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत  मध्य विधालय हरना में रखा एमडीएम का 12 बोरा चावल चोरी कर पिकअप वाहन में लादकर भाग रहा था


इसी दौरान ग्रामीणों को पता चल गया। ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर सभी चोर पिकअप वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा फौरन घटना की सुचना रौटा पुलिस को दिया। रौटा पुलिस की गश्ती दल द्वारा शीशा बाड़ी गांव के नजदीक मुख्य पक्की सड़क पर पिकअप वाहन को रोका। पुलिस को देखते ही दो अज्ञात चोर मौके से भाग गया। जबकि दो उक्त चोर पिकअप वाहन में लदा 12 बोरा सरकारी चावल के साथ पकड़ा गया

इसके उपरांत पुलिस द्वारा मौके से चावल एवं वाहन को जप्त कर उक्त दोनों चोर को पकड़ कर थाना लाया। तथा मध्य विधालय हरना के शिक्षक - मो अफसर हुसैन के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर दोनों उक्त चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। जबकि दोनों अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post