पटना/सिटिहलचल न्यूज
राजधानी में शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद करने को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कटिहार के बारसोई के माले विधायक महबूब आलम समेत कई विधायकों पर FIR दर्ज किया गया हैं। जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कुछ संगठनों द्वारा बीपीएससी परीक्षा एवं अन्य माँगों को लेकर चक्का जाम का आह्वान किया गया था। इस क्रम में पटना ज़िले में दो जगहों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई
सचिवालय रेलवे हाल्ट पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा अपने लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल परिचालन को बाधित किया गया। इसके बाद जुलूस निकाल कर आर ब्लॉक फ़्लाईओवर तक प्रदर्शन किया गया। तथा सड़क यातायात में व्यवधान डाला गया। रेल और सड़क यातायात को बाधित करने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालने तथा लोक व्यवस्था को भंग करने के कारण पप्पू यादव तथा उनके समर्थकों के विरूद्ध जीआरपी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला प्रशासन द्वारा यह भी जानकारी दी गयी है कि इसी विषय पर वामपंथी दलों तथा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के द्वारा अपने छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 150 की संख्या में कारगिल चौक से जेपी गोलम्बर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक जुलूस निकाल कर यातायात बाधित किया गया