कोयला लोड तीन ओवरलोड ट्रक को बहादुरगंज पुलिस नें किया जब्त,अग्रतर कार्यवाही जारी

  

किशनगंज संवाददाता 

बहादुरगंज : किशनगंज जिले के गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर एलआरपी चौक के समीप कोयला लोड तीन ओवरलोड ट्रक को बहादुरगंज थाना की पुलिस नें जब्त करने मे सफलता प्राप्त किया है। जहाँ जब्त तीनो ट्रक के कागजात सहित वजन पर्ची को पुलिस थाना द्वारा जिला परिवहन विभाग के कार्यालय भेजकर अग्रतर कार्यवाही हेतु अनुशंसा की गयी है


इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया कि बिहार बंगाल सीमा से होकर आए दिन गिट्टी, बालू, बेडमिसाली, कोयला लदी वाहनों का परिचालन जारी होने की सूचना मिली थी । इसी क्रम मे ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही पुलिस टीम सहित खनन एवं परिवहन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही भी जारी है। गुप्त सुचना के आधार पर बहादुरगंज थाना की पुलिस के द्वारा उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post