के०नगर/कौनेन रजा
केनगर थाना परिसर में गुरुवार को आगामी सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बनभाग चूनापुर, बीठनौली पूर्व एवं पश्चिम, गोकुलपुर, परोरा, काझा, गणेशपुर , झून्नी इस्तंबरार, झुन्नी कला, बेला रिकाबगंज , गढ़िया बलवा पंचायतों के बुद्धिजीवियों, पूजा समिति के अध्यक्ष, सदस्य, स्कूल संचालक एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार एवं के नगर थाना अध्यक्ष गुप्ता ने बताया आगामी 03 फरवरी को सरस्वती पूजा होगी एवं 4 फरवरी को प्रतिमा विसर्जन की जाएगी
पूजा अर्चना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के विभिन्न जगहों पर प्रतिमा स्थापित करके पूजा पंडालों का निर्माण करवाया जा रहा है। ऐसे में विभागीय आदेशानुसार पूजा स्थलों पर शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त एवं तैयारी कर ली है। निर्देश दिया गया कि सभी पूजा कमेटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। प्रतिमा विसर्जन लाइसेंस के रूट चार्ट के अनुसार करना है। गलत लोगों पर पुलिस की पैनी निगाहें है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। आम जनता की मदद से पूजा को सफल बनाएंगे
बैठक में बताया गया कि हुड़दंग मचाने वाले व असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को दें। ताकि उनके ऊपर कार्रवाई की जा सके। जिससे शांतिपूर्ण माहौल बनी रहेगी। इस मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सुबोध मेहता, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद दाऊद आलम, समाज सेवी मुर्तजा आलम, मोहम्मद आलम, मोहम्मद मुजम्मिल, सरपंच मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, सदानंद मरांडी, उपसरपंच शौकत आलम, राशिद आलम समेत अन्य गणमान्य लोग एवं स्कूल संचालक मौजूद रहे।