धमदाहा/राज कन्हैया
पूर्णिया। नगर पंचायत धमदाहा क्षेत्र के खेत में काम करने के बाद मजदूरी नहीं मिलने की बात करते हुए दो मजदूरों का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नगर पंचायत धमदाहा के वार्ड नंबर 6 क्षेत्र में मकई खेत में स्प्रे कर रहे उपेंद्र मुनि एवं बजरंगी नाम के एक व्यक्ति से कह रहे हैं कि खेत में काम करने के एवज में उन्हें मजदूरी नहीं मिलती है। हालांकि वह नगर पंचायत क्षेत्र धमदाहा में सफाई कर्मी के रूप में भी वह काम करते हैं। नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा से मजदूरी मिलती है। हालांकि मजदूरों का कहना है कि दिन के 1:00 बजे तक क्षेत्र में सफाई करने के बाद उन्हें खेत खलिहान में काम करना पड़ता है जिसके एवज में उन्हें मजदूरी नहीं मिलती है। मजदूर का कहना है कि वह मुखिया विनय सिंह के खेत में काम कर रहे हैं
इसकी मजदूरी नहीं मिलती है। जबकि उन्हें सफाई कर्मी के रूप में नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा से भुगतान होता है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों ने नगर पंचायत के सफाई कर्मी को खेत में काम करने पर तरह-तरह के सवाल उठाए हैं।तो वहीं सफाई का काम करने के बाद खेत में मुफ्त में काम कराने को लेकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी से जांच करने कि मांग कर रहे हैं। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर वार्ड नंबर 6 के पार्षद विनय कुमार ने कहा कि मजदूर जिस खेत में काम कर रहे हैं वह उनका नहीं है
मजदूर कहां काम कर रहे हैं यह भी वह नहीं बता सकते हैं। वही इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत धमदाहा के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं। सोमवार को मजदूरों के नाम एवं तस्वीर का मिलान कर मामले की जांच की जाएगी। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव चौधरी ने कहा खेत में काम करने के एवज में मजदूरी नहीं देने का मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच की जाएगी।