मधेपुरा/सिटी हलचल न्यूज
चौसा मधेपुरा : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रखंड मुख्यालय के एसएच 58 गांधी चौक पर सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया l इस बीच कार्यकर्ता रितेश रंजन, मोहम्मद पप्पू आदि ने कहा कि पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले हम सभी कार्यकर्ताओं सुबह सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं
इनका कहना है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करें और फिर से परीक्षा लें l प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं ।वही जाम के कारण एसएच 58 पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई,मौके रितेश रंजन उर्फ मंटू यादव, मोहसिन आलम,बजरंग भगत,अभिषेक कुमार,मोनू कुमार,आदि मौजूद थे