बायसी/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया। 2 माह पूर्व बायसी के ताराबाड़ी पंचायत के नदी किनारे बालू में गाड़ा हुआ युवती के शव बरामदगी मामले में तकनीकी व मानवीय अनुसंधान कर एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार युवक की पहचान 55 वर्षीय आजाद अली के रूप में की गई हैं
जिसने अपने 2 सहयोगी के साथ मिलकर 22 वर्षीय युवती के साथ पहले शारिरिक सबंध बनाया फिर हत्या कर शव को बालू के नीचे दफन कर दिया था। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना गुनाह भी कबुल कर लिया हैं और अपने तीनो साथी के नाम भी बता दिये है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।