मोबाइल और मुर्गी चुराने के आरोप में दो युवकों की हुई जमकर पिटाई

किशनगंज/ संवाददाता 

किशनगंज : शहर के चूड़ी पट्टी में मुर्गी और मोबाइल चुराने के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के मुताबिक सूखे नशे की लत के कारण आए दिन युवकों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था जिससे परेशान होकर आज कुछ लोगो ने युवकों को धर दबोचा ।जहा युवक के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई


एक व्यक्ति ने बताया कि उनके मुहल्ले से आठ से दस मोबाइल की चोरी हुई है और बार बार इसी युवक के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है।वही बाद में मौके पर जुटी भीड़ के द्वारा बीच बचाव किए जाने के बाद युवकों को सख्त हिदायत दे कर छोड़ दिया गया ।एक युवक ने बताया कि आए दिन इन युवकों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है जिसकी वजह से मुहल्ले के दूसरे युवकों की भी बदनामी होती है ।युवक ने कहा कि इसके कारनामों की वजह से हम सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post