बायसी/मनोज कुमार
पूर्णिया। बायसी अनुमंडल सभागार में राजस्व संबधी कार्य तथा परिमार्जन प्लस ,लगान,नामांतरण को तीव्र गति से निष्पादन हेतु अनुमंडल सभागार में भूमि सुधार समर्थ बायसी श्री टेश लाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दे इस कैंप में अंचल अधिकारी बायसी गणेश पासवान, एवं चारो अंचल के अंचलाधिकारी अमौर, डगरुवा, बैसा एवं बायसी के साथ-साथ संबंधित अंचल के राजस्व अधिकारी एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे। जमाबंदी सुधार के अंतर्गत बायसी अनुमंडल के अमौर आंचल में जमाबंदी सुधार हेतु कुल आवेदन 4619 प्राप्त हुए थे, जिसमें कुल 3602 आवेदन का निष्पादित किया गया
वही बेसा आंचल में जमाबंदी सुधार हेतु कुल आवेदक 1961 प्राप्त हुए थे जिसमें कुल 1634 आवेदन की निष्पादित किया गया बायसी आंचल में जमाबंदी सुधार हेतु कुल आवेदन 5532 प्राप्त हुए थे जिसमें कुल 4803 आवेदन की निष्पादित किया गया एवं डगरुवा अंचल में जमाबंदी सुधार हेतु कुल आवेदन 2177 प्राप्त हुए थे, जिसमें कुल 2037 आवेदन का निष्पादित किया गया तथा आवेदन को निष्पादन का कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं
राजस्व कर्मचारी द्वारा लगान सुधार का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है। नामांतरण के तहत वर्ष 2023/ 24 के सभी मामलों को निष्पादित किया जा चुका है साथ ही साथ 2024 ,2025 में लगभग 99% नामांतरण वाद के निष्पद किया जा चुका है, तथा शेष लंबित मामले प्रक्रियाधीन हैं शीघ्र पूर्ण हो जाएगी।