दालखोला/महावीर
प.बंगाल। उत्तर दिनाजपुर जिले के करंनदीघी ब्लॉक में बुधवार को सबला मेले का भव्य उद्घाटन किया गया। यह मेला करंनदीघी हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है, जो पूरे सात दिनों तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में मंत्री सबीना यासमीन और गुलाम रब्बानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा, जिला परिषद की सभाधिपति पंपा पाल, शिक्षा राज्य मंत्री सत्यजीत बर्मन और करंडीघी के विधायक गौतम पाल सहित कई विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे
मंत्री सबीना यासमीन ने अपने भाषण में बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। मेले में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद, जैसे जूट के सामान, कपड़े और अन्य हस्तनिर्मित वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। यह पहल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए की गई है
यह मेला ग्रामीण महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे वे अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर दिनाजपुर जिला सभाधिपति पंमपा पाल, करंनदिघी के विधायक गौतम पाल, दालकोला नगर पालिका के अध्यक्ष स्वदेश सरकार एवं अन्य नेता उपस्थित थे।