सड़क पर सजती है दुकाने, दिन भर सड़क जाम से लोग परेशान

मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : मुरलीगंज बाजार में इन दोनों दुर्गा स्थान चौक से लेकर झील चौक है बाजार तक सड़क के दोनों और ब्रोक तोक दुकानें सजाई जाती है जिस वजह से रोजाना दिन भर जाम की समस्या से स्थानीय सहित आम राहगीरों को जूझना पड़ रहा है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत के अधिकारी के द्वारा कोई मुकम्मल प्रयास नहीं किया जा रहा है जिस वजह से अतिक्रमण मकरजाल की तरह पूरे शहर मे फैली हुई है। सड़क के दोनो किनारे पर फूटकर दुकानदार अपनी दुकान लगाते है


शहर के हाट बाजार एवं दुर्गा स्थान चौक पर थोड़ी - थोड़ी देर में ही जाम लग जाती है या यूं कहे कि पूरे दिन लोग जाम से जूझते रहते हैं। जाम का मुख्य कारण फुटकर दुकानदारों के द्वारा सड़क के किनारे यत्र तत्र दुकान सजाने और अस्थाई दुकानदारों के द्वारा सड़क अतिक्रमण के साथ टेंपो चालकों के द्वारा यत्र तत्र टेंपो रोककर सवारी उठाना है इन लोगों की वजह से दिन भर जाम की समस्या से आम लोग परेशान हैं।,

Post a Comment

Previous Post Next Post