अररिया/सिटिहलचल न्यूज़
अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया पहुँचे, जहाँ अररिया वासियों को उन्होंने बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अररिया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण होने से यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिये उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिये एक टीम जल्द ही भेजेंगे। मुख्यमंत्री खराब मौसम की वजह से 3 घंटे लेट से अररिया पहुँचे। रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत अंतर्गत बलुआ तालाब पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार कराये गये सार्वजनिक तालाब का निरीक्षण किया
निरीक्षण बाद मुख्यमंत्री द्वारा हांसा तालाब पर विभिन्न विभागीय स्टाॅल का जायजा लिया गया। इस क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जीविका स्टाॅल पर जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा संचालित सिमांचल जीविका बकरी उत्पादन कंपनी अररिया के उत्पाद व मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके अलावे मुख्यमंत्री ने रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत के बलुआ तालाब के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने प्लस टू राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय हांसा में निर्मित खेल मैदान, नेचर क्लास रूम, रोबोटिक्स लैब का अवलोकन किया
साथ ही हांसा पंचायत के एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित विभिन्न विभागीय 15915.04 लाख की कुल 404 योजनाओं का उद्घाटन और 14550.96 लाख की कुल 45 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से हीं बैरगाछी मोड़ पहुंचे और वहां भी कुर्साकांटा-कुआड़ी सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम परमान सभागार पहुंचे जहां अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा किया व जिले में दिये गये योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक अचमित ऋषिदेव, एसडीओ अनिकेत कुमार, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।