महाराष्ट्र/सिटिहलचल न्यूज़
महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है, जहाँ ट्रैन में आग लगने की अफवाह ने 12 लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि परांदा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक ट्रेन खड़ी थी, जिसमें किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी। जिसके बाद यात्री ट्रैन से कूदने लगे। यात्री जैसे ही पास के दुसरे लेन की रेलवे ट्रैक पर कूदी तभी पास से गुजर रहे कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रैन के चपेट में यात्री आ गए
घटना के बाद लोगो की चीख पुकार मच गई। वहीं रेलवे के तरफ से बताया गया कि ट्रैन के चक्के से धुआं निकलता देख यात्री ने आग लगने की अफवाह फैला दी, जिसके बाद यह घटना घटी हैं। वही मौके से 5 घायलों को पचोरा अस्पताल भेजा गया हैं, जिनकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है।