बाइक पर लिखी थी रंगदार,कर रहा था लड़कियों से छेड़खानी,विरोध किया तो मार दी गोली

डगरूआ/वाजिद आलम

पूर्णिया में मनचलों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार संध्या डगरुआ थाना क्षेत्र लड़कियों से छेड़छाड़ करने के बाद रंगदार लिखे वाहन सवार युवक ने ऑटो चालक को गोली मार दी।बताया जाता है कि फोकानिया की परीक्षा देकर कुछ छात्रा ऑटो पर सवार होकर बायसी से डगरुआ आ रही थी। तभी रास्ते मे रंगदार लिखी हुई बुलेट पर सवार 2 युवक ऑटो का आगे पीछे कर छात्राओं से छेड़खानी कर रहे थे। इस दौरान ऑटो जब बेलगच्छी चौक के समीप पहुँची तो दोनों युवकों ने ऑटो चालक को रोकने के लिए कहा


मगर चालक ने अनहोनी की आशंका भांपते हुए ऑटो को नहीं रोका। जिसके बाद पीछे बैठे युवक ने ऑटो चालक पर फायरिंग कर दी, जिसमे एक गोली चालक के पेट मे लग गई। वही लड़कियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण आगे से दोनों बाइक सवार युवक को धक्का देकर गिरा दिया। वहीं एक युवक भागने में सफल रहा जबकि बुलेट चला रहा युवक को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही घायल ऑटो चालक को इलाज हेतु पूर्णिया भेजा। पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर युवक को थाने लायी

पकड़े गए युवक की पहँचान सत्यम कुमार यादव, पिता-शम्भू यादव साकिन-महलबाड़ी, थाना:डगरुआ के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार युवक कोहिला पंचायत के महलवारी गांव निवासी है। बाइक पर "रंगदार" लिखा था। वहीं फरार युवक पियूष कुमार यादव, पिता-धीरेन्द्र यादव, ग्राम राजवेली डगरूआ निवासी है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post