पूर्णिया के मुखिया को स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र जारी कर स्वास्थ्य सेवा में बेहतरीन कार्य के लिए धन्यवाद कहा

पूर्णिया पूर्व/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णिया के एक मुखिया को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उनके द्वारा सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा के बेहतरीन प्रयास सराहते  हुए, उनके स्वास्थ्य सेवा में उनके सक्रिय भागीदारी के लिए पत्र जारी कर धन्यवाद ज्ञापित किया है, यह मुखिया पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छतरजान पंचायत के अंगद कुमार मंडल हैं, जिन्होंने पंचायत सरकार भवन स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दीवानगंज में सामुदायिक स्तर पर कई बेहतरीन प्रयास किए हैं उनके सक्रिय भागीदारी को स्वास्थ्य मंत्री ने सराहना करते हुए, नव वर्ष की बधाई देने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए उनके प्रयास लिए धन्यवाद दिया है। यहां बताते चलें कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छतरजान पंचायत के मुखिया अंगद कुमार मंडल सिर्फ विश्राम करने के लिए घर जाते हैं, उसके बाद उनका अधिकतर समय पंचायत भवन में ही गुजरता है, यहां के लोगों की समस्या सुना और उसका निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को भेज दिया जाता है


जब इस संदर्भ में मुखिया अंगद कुमार मंडल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवा के दृष्टिकोण से शाहिद संजीत रोगी प्रतीक्षालय, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को मॉडिफाई एवं जॉइंट हाल बनवाया गया है, इस ज्वाइंट हाल में आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कैंप लगता है। पिछले दिनों ही यहां पर बहुत सारे आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। उनके द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि चिकित्सक इस केंद्र पर सही समय पर पहुंचे और सभी रोगियों की समस्या को प्रेम पूर्वक सुने और उसका सही उपचार करें

उन्होंने कहा कि शायद उनके इसी प्रयास से प्रभावित होकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री के द्वारा नव वर्ष की बधाई देते हुए, उनके कार्यों को सराहा है। मुख्य अंगद कुमार मंडल ने कहा कि जब आपके कार्य को की सराहना मिलती है तो आपका ऊर्जा दोगुना बढ़ जाता है, ऐसा ही उनके साथ हुआ है। और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के प्रति आभार प्रकट किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post