गणतंत्र दिवस को लेकर नगर में सफाई कार्य हुई तेज

 

धमदाहा सिटी हलचल न्यूज 

आगामी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत में सफाई कार्य तेज हो गई है। मुख्यालय में सफाई कार्य युद्ध स्तर पर की जा रही है। नगर मुख्यालय में चिन्हित सभी जगहों पर सफाई हो रही है। इसको लेकर पूछने पर मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि नगर पंचायत धमदाहा में हर जगह सफाई हो रही है, परंतु आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर नगर मुख्यालय क्षेत्र में सफाई कार्य पुरजोर रूप में चल रही है


इसको लेकर धमदाहा के चौक- चौराहों को पूरी तरह से सफाई हेतु एनजीओ के संबंधित कर्मी को निर्देश दी गई है। वहीं, सफाई सुपरवाइजर सुभाष मंडल ने कहा कि कार्यालय के आदेश पर नगर मुख्यालय में हर जगह सफाई करवाई जा रही है। गणतंत्र दिवस से पूर्व क्रीड़ा मैदान, शहीद स्मारक स्थल , ब्लॉक परिसर, अनुमंडल कैंपस, अंचल कैंपस सहित दर्जनों जगहों पर सफाई हो रही है। समय से पूर्व हर जगह सफाई हो जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post